Dard Bewafa Shayari: Happy Birthday Wishes, Sms, Quotes ...
जाम पे जाम पीने से क्या फायदा दोस्तों,
रात को पी हुयी शराब सुबह उतर जाएगी,
अरे पीना है तो दो बूंद बेवफा के पी के देख,
सारी उमर नशे में गुज़र जाएगी.
लबो पे आज उनका नाम आ गया,
प्यासे के हाथ में जैसे जाम आ गया,
डोले कदम तो गिरा उनकी बाहों में जाकर,
आज हमारा पीना ही हमारे काम आ गया.
आंखे है उनकी या है शराब का मेहखना,
देख कर जिनको हो गया हूँ मै दीवाना,
होठ है उनके या है कोई रसीला जाम,
जिनके एहसास की तम्मना मे बीती है मेरी हर शाम.
हुसन पे जब मस्ती छाती है,
शायरी पर बहार आती है,
पी के मेहबूब की बदन की शराब,
जिन्दगी झूम-झूम जाती है.
"शाम खाली है जाम खाली है,ज़िन्दगी यूँ गुज़रने वाली है,सब लूट लिया तुमने जानेजाँ मेरा,मैने तन्हाई मगर बचा ली है"<
"इक जाम-ए-जुनूं को लबों से लगाया है, दिल को इक नये ग़म का नशा कराया है, ये कैसी हलचल मची है, महफ़िल में
क्या कोई चाक जिगर महफ़िल में आया है"
"शायरी इक शरारत भरी शाम है,
हर सुख़न इक छलकता हुआ जाम है, जब ये प्याले ग़ज़ल के पिए तो लगा मयक़दा तो बिना बात बदनाम है"
"क्या नशा है इश्क आज तक समझ ना पाये हम, उन नशीली आँखों में कहीं हो ना जाऐं गुम,युँ तो इश्क समझ नहीं आता ना जाने क्या बला थी ये, कि जुदा होने पे उनकी ये आँखे हो गई"
"एक हम है की खुद नशे में है, एक तुम हो की खुद नशा तुम में है।"
"कुछ नशा तो आपकी बात का है,कुछ नशा तो धीमी बरसात का है,हमें आप यूँ ही शराबी ना कहिये, इस दिल पर असर तो आप से मुलाकात का है"
"तुम क्या जानो शराब कैसे पिलाई जाती है, खोलने से पहले बोतल हिलाई जाती है, फिर आवाज़ लगायी जाती है आ जाओ दर्दे दिलवालों, यहाँ दर्द-ऐ-दिल की दावा पिलाई जाती है"
"सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा, सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा, न जाने क्या बात थी उन मे और हम मे, सारी महफिल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा"
"कहती है दुनिया जिसे प्यार, नशा है , खताह है, हमने भी किया है प्यार , इसलिए हमे भी पता है, मिलती है थोड़ी खुशियाँ ज्यादा गम, पर इसमें ठोकर खाने का भी कुछ अलग ही मज़ा है"
"उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है, जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है, दिल टूटकर बिखरता है इस कदर, जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है"
"सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई, आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई, जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से, मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई"
"कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है, कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है, पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है"
"तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम, बस यही एक वादा निभा पायेगें हम, मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन, तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम"
"जब कोई ख्याल दिल से टकराता है, दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है,कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है, कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है"
"वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,कभी तो समझो मेरी खामोशी को,वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जायें"
"बस इतना ही कहा था, कि बरसो के प्यासे हैं हम, उसने अपने होठों पे होंठ रख के, हमे खामोश कर दिया"
"बोतल पे बोतल पीने से क्या फायदा, मेरे दोस्त, रात गुजरेगी तो उतर जाएगी, पीना है तो सिर्फ एक बार किसी की बेवफाई पियो, प्यार की कसम, उम्र सारी नशें में गुजर जाएगी"
"कहानी बन के जियें हैं, वो दिल के आशियानों में, हमको भी लगेगी सदियाँ, उन्हें भुलाने में"
"हुस्न पर जब भी मस्ती छाती है,तब शायरी पर बहार आती है,पीके महबूब के बदन की शराब, जिंदगी झूम-झूम जाती है"
"जाने कब-कब किस-किस ने कैसे-कैसे तरसाया मुझे, तन्हाईयों की बात न पूछो महफ़िलों ने भी बहुत रुलाया मुझे"
"जिस्म तो बहुत संवार चुके रूह का सिंगार कीजिये, फूल शाख से न तोड़िए खुशबुओं से प्यार कीजिये"
"ठोकरें खाकर भी ना संभले तो मुसाफिर का नसीब, राह के पत्थर तो अपना फ़र्ज़ अदा करते हैं"
"अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है काफिला जिंदगी का, सुकून ढूढनें चले थे, नींद ही गवा बैठे"
"हम अच्छे सही पर लोग ख़राब
कहतें हैं, इस देश का बिगड़ा हुआ हमें नवाब कहते हैं, हम ऐसे बदनाम हुए इस शहर में,
कि पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं"
"लोग कहते हैं पिये बैठा हूँ मैं,
खुद को मदहोश किये बैठा हूँ मैं,
जान बाकी है वो भी ले लीजिये,
दिल तो पहले ही दिये बैठा हूँ मैं"
"गम इस कदर मिला कि घबराकर पी गए हम, खुशी थोड़ी सी मिली, उसे खुश होकर पी गए हम, यूं तो ना थे हम पीने के आदी, शराब को तन्हा देखा, तो तरस खाकर पी गए हम"
"तेरी महफ़िल से उठे तो किसी को खबर तक ना थी, तेरा मुड़-मुड़कर देखना हमें बदनाम कर गया"
"नशा हम किया करते है, इलज़ाम शराब को दिया करते है, कसूर शराब का नहीं उनका है जिनका चहेरा हम जाम मै तलाश किया करते है"
"जलते हुए दिल को और मत जलाना,
रोती हुई आँखों को और मत रुलाना,
आपकी जुदाई में हम पहले से मर चुके है,
मरे हुए इंसान को और मत मारना
"किस्मत पर एतबार किसको हैं ,
मिल जाये खुसी इंकार किसको हैं,
कुछ मजबूरिय हैं मेरे दोस्त,
वरना जुदाई से प्यार किसको हैं
."
"आशिकों की किस्मत में जुदा होना ही लिखा होता है,
सच्चा प्यार होता है तो दिल को खोना ही लिखा होता है,
सब जानते हुए भी में भी प्यार उससे कर बैठा,
भूल गया के मोहब्बत में सिर्फ रोना ही लिखा होता है."
"कितने चेहरे हैं इस दुनिया में,
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,
दुनिया को हम क्या देखे,
उसकी यादों में सारा वक़्त गुज़र जाता है."
"तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता."
"आँखों से आँखों का मेल जब होता है,
दिल में एक चाहत सी जाग उठती है,
रात को सपनो में उसका चेहरा होता है,
ज़िन्दगी भी खूबसूरत अफसाना लगती है."
"कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है
"
"उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता."
"हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है.."
"दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया,
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया."
"माना की आपसे रोज मुलाक़ात नहीं होती,
आमने-सामने कभी बात नहीं होती,
मगर हर सुबह आपको दिलसे याद कर लेते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती."
"नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको,
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है,
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको."
No comments