Breaking News

Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी एवं


Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी एवं 





कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं.

जब  टूटने  लगे  होसले  तो  बस  ये  याद  रखना,
बिना  मेहनत  के  हासिल  तख्तो  ताज  नहीं  होते,
ढूंड  लेना  अंधेरों  में  मंजिल  अपनी,
जुगनू  कभी  रौशनी  के  मोहताज़  नहीं  होते.


हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये.

मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं, रहते हैं,
कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं.

खुशबू बनकर  गुलों  से  उड़ा  करते  हैं,
 धुआं  बनकर  पर्वतों  से  उड़ा  करते  हैं,
 ये  कैंचियाँ  खाक  हमें  उड़ने  से  रोकेगी,
 हम  परों  से  नहीं  हौसलों  से  उड़ा  करते  हैं.

मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं,
हुस्न के परदे निगाहों से हटती हैं,
 हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर,
ठोकरें इन्सान को चलाना सिखाती हैं.

"कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे,
अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,
इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे."


"समने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,
जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना,
कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको,
बस सितारे चुन-ने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना."

"भुझी शमा भी जल सकती है,भुझी शमा भी जल सकती है,
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यू ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है."

"गम के अंधेरे मे, गम के अंधेरे मे दिल को ना बेकरार कर,
सुबह जरूर होगी सुबह का इन्तेज़ार कर"


"ज़िन्दगी मे कई मुशकिले आती है,
और इन्सान ज़िन्दा रहने से घबराता है,
ना जाने कैसे हज़ारो कांटो के बीच,
रह कर भी एक फूल मुस्कुराता है."


"सुख दुख मन का अफसाना है.
वैसे अकेले ही आये है और अकेले ही जाना है,
कैसा भी हो बंधन एक दिन तो टूट जाना है,
कोई कितना भी रहे पास या कितना भी रहे दूर,
सुख दुख का जलवा अपने ही मन का अफसाना है"

"कितनी आसान थी ज़िन्दगी तेरी राहें,
मुशकिले हम खुद ही खरीदते है,
और कुछ मिल जाये तो अच्छा होता,
बहुत पा लेने पे भी यही सोचते है



"यू तो पत्थर ना मारो पानी मे,
के इसे भी कोई पीता होगा.
यू तो पत्थर ना मारो पानी मे
के इसे भी कोई पीता होगा.


ज़िन्दगी मिली है जीने के लिये, उसे हंसके जीओ
के आपको देख कर भी कोई मुस्कुराता होगा."


"कुछ कर के दिखा दिया, कि काम बहुत है,
इस जहाँ मे जीतने वाले मुक़ाम बहुत है,
मुकमल शख्स वही जो दुनिया को बदल डाले,
रोज़ मर मिटने वाले नाम बहुत है."

"गम के अन्धेरो मे खुद को यु ना बेकरार कर..
गम के अन्धेरो मे खुद को यु ना बेकरार कर...
सुबह ज़रुर आयेगी
सुबह का इन्तज़ार कर."



"आओ झुक कर सलाम करे उन्हे,
जिनकी ज़िन्दगी मे ये मुकाम आया है.
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू देश के काम आया है."

"सर झुकाओगे तो पत्थर भी देवता हो जायेगा,
इतना ना चाहो उसे, वो बेवफा हो जायेगा.
हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ चल पडे रास्ता हो जायेगा."


"बन सहारा बे-सहारो के लिये,
बन किनारा बे-किनारो के लिये,
जो जीये अपने लिये तो क्या जीये,
जी सके तो जी हज़ारो के लिये."

"अश्क़ अनमोल है खो ना देना कही,
इन की हर बूंद है मोतियो से हसीन,
इनको हर आँख से तुम चुराते रहो,
ज़िन्दगी मे सदा मुस्कुराते रहो."

"हमको मिटा सके ये ज़माने मे दम नही,
हमसे ज़माना खुद है, ज़माने से हम नही."



"मन्ज़िल उन्ही को मिलती है,
मन्ज़िल उन्ही को मिलती है,
जिनके सपनो मे जान होती है,
पंख से कुछ नही होता,
पंख से कुछ नही होता,
हौसले से उडान होती है."



"सोच को बदलो, सितारे बदल जायेंगे
नजर को बदलो, नज़ारे बदल जायेगे,
कश्तियाँ बदलने की जरुरत नही,
दिशाओ को बदलो, किनारे बदल जायेंगे."

"लोग कहते है,
लोग कहते है कि इशक इतना मत  करो,
के हुसन सर पे सवार हो जाये,
हम कहते है कि इशक इतना करो,
कि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाये."


"मेरे गम को देख कर मैने अपने खुदा से पूछा,
ऐ खूदा तुने मेरे लिये गम ही क्यों बनाया,
मगर जब खुदा ने मुझसे दूसरो का गम दिखाया तो मुझे अपना गम बहुत कम नज़र आया."


No comments